Terms And Conditions Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए

Anonymous
0

 

Terms And Conditions Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए


Terms And Conditions Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए

 

इस post में आपको बताएँगे की अपने blog के लिए Terms And Conditions Page कैसे बनाये , Blog या website के लिए कुछ pages important होते हैं और उन pages को बनाने काफी important होता है एक professional blog में 4 pages होना ज़रूरी है जो ये हैं (Privacy policy, Terms and Condition, Anout Us, Contact Us) अगर आपको अपना blog professional बनाना है तो आप ये pages ज़रूर बनाये.

 

इन pages के बिना आप adsense का approval भी नहीं ले सकते क्योंकि ये adsense की policy में हे की आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ये ज़रूरी pages बना बहुत ज़रूरी हे इसलिए अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए adsense का approval ले कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ये pages बनाने ही होंगे .

 

Terms and condition आप खुद भी page में जा कर लिख सकते हैं , या फिर online generate कर सकते हैं online generate करने के लिए काफी sites हैं जो आपको फ्री में terms and condition page बनाने की सहूलत देती हैं में आपको Termsfeed में terms and condition बनाने बताऊंगा नीचे दिए गए link में click करके आप Privacy Policy बनाने सीख सकते हैं.

 

Blog के लिए Terms and Condition page बनाने का तरीका 

सब से पहले आप Tremsfeed पे click करे , click करने के बाद एक website open होगी ,open होने के बाद generate terms and condition में click करे.

उसके बाद Start the Terms and Condition generator पे click करे 

General Information.

1. Website में click करे .
2. No पे click करे .
3. उसके बाद Next step पे click करे .

 

Business information.

1. अपने Blog या Website का URL डाले
2. अपने Blog का Name डाले 
3. I’m Individual select करे 
4. Country का नाम डाले 
5. उसके बाद next step पे click करे 

Terms And Conditions Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए

 

Disclousers information.

1. No select करे 
2. Yes select करे 
3. No select करे 
4. 30 days select करे 
5. No select करे 
6. उसके बाद next step पे click करे 

Terms And Conditions Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए

 

ये भी पढ़िए :-

Blogger क्या है ?Blogger के बारे में Complete जानकारी 2020

WordPress क्या है ? What Is WordPress (Full Detail) 2020


Download information.

अपना email डाले और Generate My Terms and Condition पे click करे .

Terms And Conditions Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए

तो दोस्तों ये पूरा तरीका अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Terms And Conditions Page बनाने का उम्मीद हे आपको समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपका कोई सवाल हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top