Privacy Policy Page कैसे बनाएं ? पूरा तरीका हिन्दी में 2020

Anonymous
0

 

Privacy Policy Page कैसे बनाएं ? पूरा तरीका हिन्दी में 2020


Privacy Policy Page कैसे बनाएं

 

इस post में आपको बताऊंगा की अपने blog या वेबसाइट के लिए Privacy Policy Page कैसे बनाएं ? क्योंकि किसी भी website के लिए privacy policy page ज़रूरी होता है , आप किसी भी website में देख लाइन उस में उसका privacy policy page ज़रूर होगा चाहे big website ही क्यों न हो privacy policy page में visitor के लिए privacy के बारे में लिखा होता है के इस website या blog की privacy क्या है और इस में user कैसे work करे जिस से admin को कोई problem न हो.

 

Blog या website के लिए कुछ pages important होते हैं और उन pages को बनाना काफी important होता है एक professional blog में 4 pages होना ज़रूरी है जो ये हैं (Privacy policy, Terms and Condition, Anout Us, Contact Us) अगर आपको अपना blog professionla बनाने है तो आप ये pages ज़रूर बनाये.

 

Terms And Conditions Page कैसे बनाये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए

Blog के लिए Privacy Policy page बनाने का तरीका

 

1. सब से पहले आप SerpRank पे click करे इस में click करने के बाद serp rank की site open हो जाएगी

 

2. Privacy Policy Generator पे click करे 

3. Register पे click करे 

 

Privacy Policy Page कैसे बनाएं

 

4. Serp Rank Basic फ्री पे click करे 

 

Privacy Policy Page कैसे बनाएं

 

5. Account information डाले 

Username दें 
Password दें 
Email दें

उसके बाद submit and confirm पे click करे 

 

Privacy Policy Page कैसे बनाएं

 

6. Member tools page पे click करें .

 

7. Privacy Policy Genertor for Google adsence publisher पे click करें .

 

 

8. फिर एक foam आएगा उस में Site url में अपनी site का link डाले 

blogger का email डाले मतलब जिस email से आप blog चलाते हैं वो डाले 
yes we use cookies select करे 
Google adsence पे check लगाए 
Create में Privacy Policy पे click करे 

इस तरह से आपका पेज बन जाएगा , अब सारे text को copy करे और blogger dashboard में जाकर pages, new page पे click करे.

Page का title में Privacy Policy लिखें और compose mode में copy किया हुआ text paste कर दें , last में page publish करदें .

इस तरह से आप आसानी से अपने blog का privacy policy बना सकते हैं , अगर इस में आपको कुछ समझ नहीं आ रहा हो या कोई problem हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं.

 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top