Social Media Account Website के लिए क्यों जरुरी है ?

Anonymous
0

 Social Media Account Website के लिए क्यों जरुरी है ?

Social Media Account Website के लिए क्यों जरुरी है

 

अगर आपके पास बहुत अच्छी Business Website है या blogging website है तो ये बहुत जरुरी है की social Media पर भी आपका अच्छा presence हो . अगर आप Social Media से अपने website को link नहीं कर रहे हैं तो आप गलती कर रहे हैं . आपको अपने Social Media Account से website को link करना चाहिए . इस पोस्ट में आप जानेंगे की Social Media Account Website के लिए क्यों जरुरी है ?

आज Social Media के platforms के power से आप अच्छे से वाकिफ होंगे . Facebook, Twitter, Google Plus, Linkedin, Youtube ऐसे कई popular social Media Sites हैं जंहा से आप अपने site को link करके अच्छा traffic बना सकते हैं , अपने users को engage कर सकते हैं 

Website कैसे बनाये ? Step By Step Full Guide In Hindi

 Users को अपने Website का Visitors बनाएं 

 

मैं ये मंटा हूँ की जब आप Blogging या कोई Business site start करते हैं . तो उस time Social Media ही एक ऐसा Platform होता है जंहा से आप अपने visitor बना सकते हैं . Social Media Users को अपने ब्लॉग का reader बना सकते हैं . इसके लिए जरुरी है की आप-

Social Media platforms पर regular Interesting updates करते रहे 

अपने Website ko Social Media Accounts से connect करें

अपने Blog Posts को Social Media पर share करें 

 

Digital Marketing Strategy के हिसाब से भी ये बहुत important है . Social Media पर updates आपके site के traffic generate करता है और आपकी brand value भी बढ़ता है

Facebook –

Facebook पर करीब 1.3 Billion से अधिक Users हैं , और आज ये सबसे बड़ा social network है अगर हम facebook के 10 years की history देखें तो इसमें लगातार बदलाव होते रहे हैं ,Facebook पर जितने भी users हैं उसने में करीब आधे से अधिक users हर रोज active होते हैं . और ऐसे users जो facebook पर visit करते हैं वो average 18 Minute facebook पर time spend करते हैं 

 

Twitter –

Twitter एक Micro Blogging Platform है . यंहा User जल्दी engage होते हैं और आपको quick response भी मिलता है . एक average user जिसके पास average 208 Followers, 307 average tweets, और average 170 Minutes हर दिन twitter पर spend करता है 

 

LinkedIn-

हर Second में 2 new people LinkedIn Join करते हैं . आज LinkedIn पर करीब 270 Million से अधिक users हैं . और ये अपने interest के professional logon से connect होने का एक अच्छा platform है 

और भी ऐसे कई Social Media platforms हैं जंहा से आप increase कर सकते हैं . ये मेरा personal Experience है मैंने भी कई बार Clients के लिए website बनाई है . वो Site को तो update करते हैं पर social media पर engage नहीं होते . जो की जाने या अनजाने उसके business का loss है 

 

ये भी अच्छे से जानते हैं की आपके site पर डाले गए post हमेसा Google में No 1 पर rank करें ये जरुरी नहीं है . मैं ये मानता हु की Organic Traffic सबसे best होती है आपके website के लिए लेकिन starting में Social Media को use करना ही पड़ेगा , या फिर आप एक brand value create करना चाहते हैं तो भी आपको social Media की जरुरत पड़ेगी ही 

 

Social Media Post से आप Targeted traffic ला सकते हैं

Suppose कीजिये आप कोई event host कर रहे या कोई product या फिर कोई ebook launch कर रहे हैं . आपने अपनी site पर एक Page बना दिया . अब जब आप social media में इस event या Ebook के के बारे लोगों से discuss करते हैं इसको share करते हैं तो automatically आपके उस page पर traffic आना शुरू हो जाता है 

 

Social Media पर Sharing SEO में भी help करता है

अगर आप अपने post को या products को Social Media पर share करते हैं तो अच्छी बात है . Search Engine Crawlers acche से समझ जाते हैं की किस page पर consistently traffic बढ़ रहा है . तो ऐसे पोस्ट को search engine में rank मिलने में भी आसानी होती है 

 

User आप से direct Communicate करते है 

जब आप Tv पर अपना favorite show देख रहे होते हैं और उस वक़्त अगर advertise आ जाये तो आप क्या करते हैं ? आप क्या करते हैं मुझे पता नहीं पर मैं तो channel change कर देता हूँ . I Hope आप में से भी बहुत लोग ये करते होंगे . लेकिन Social media में ऐसा नहीं होता . Tv, Radio, Print media में जब आप अपने product का advertise करवाते हैं , तो आपके product से related कोई feed back के लिए या complaint के लिए वो person call या mail करता है . लेकिन Social Media में user direct आपसे connect हो जाते हैं और आप आपस में communicate कर सकते हैं 

 

Search Result में आपकी Ranking Improve होती है

Social Media site पर अपने site का link mentioned करने के बाद वो search result में और भी अधिक visible हो जाती है . Search Result के द्वारा ही users आपके social media pages पर visit कर सकते हैं 

Blogger क्या है ?Blogger के बारे में Complete जानकारी 2020

Special Tip: इस पोस्ट में मैं Special Tip ये दूंगा की आप जब भी अपनी website या blog create हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखें  जो मैं आपसे बताने जा रहा हूँ 

 

Website में Social Media Icons या links आपके Website के Top/Bottom/Sidebar में लगे होने चाहिए 

 

एक बात हमेसा ख्याल रखें की Social Media Buttons/Links बस home page पर ही नहीं बल्कि आपके हर page पर visible हो 

 

इस बात का भी ख्याल रखें जो links/buttons आप लगा रहे वो click करने पर new tab में open हों . User आप की site को पूरी तरह से leave न कर दे 

 

और अपने पोस्ट या product के top या bottom में हमेसा Social Share का use करें  जिस से की अगर आपके user को पोस्ट अच्छी लगे तो वो अपने social media account पर उसको share कर सके . जैसा की आपको इस website में भी bottom में Social Media पर sahre करने का option show हो रहा होगा 

 

खैर इस बात में कोई शक नहीं है की social media आज सबसे बड़ा powerful communication tool है . जिस तरह Smartphones users बढ़ रहे हैं साथ ही socila media accounts पर connect हो रहे हैं तो ये जरुरी है की हमारी भी presence वंहा होनी चाहिए 

 

Social Media को जब आप एक tool की तरह use करते हैं तो वाकई ये आपको बहुत benifit देता है . In -fact मैं और मेरी जैसी कई Digital Marketing agencies Social Media tool का use करती है

 

तो उम्मीद हे की आपको ये Social Media Account वेबसाइट के लिए क्यों ज़रूरी हे पोस्ट पसंद आई होगी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top