Website का Complete Backup कैसे लेते है ? Plugin & cPanel से
आज हम इस पोस्ट में अपनी Website का complete backup कैसे लेते है ? के बारे में जानेंगे . अगर आपके पास ब्लॉग website है तो आपको पता ही होगा की website blog का बेकअप लेना कितना जरुरी होता है . ये बताने की जरूरत नहीं है हम सभी को इसके बारे में पता है
आज humara topic है website का complete backup कैसे ले ? यहाँ इस पोस्ट में हम आपको 2 तरीको से अपनी website blog का complete बेकअप कैसे ले के बारे में बताने जा रहे है . So आप यहाँ नीचे बताये steps को follow कर easily अपनी website blog का complete backup ले सकते है
किसी भी website blog का timely बेकअप लेना बहुत ही जरुरी होता है . अगर आप अपने website का बेकअप नहीं लेते है और किसी कारण आपकी website blog में कोई problem जैसे की hack होना , hosting company बंद होना या data का delete होना तो ऐसे में आपके द्वारा की गयी इतने समय की पूरी म्हणत बेकार हो सकती है
Social Media Account Website के लिए क्यों जरुरी है ?
अक्सर new bloggers को website का बेकअप कैसे ले के बारे में जानकारी न होने के कारण ये गलती करते है और वो अपनी site का बेकअप नहीं लेते है . Website blog को secure रखने के लिए जरुरी है आप अपनी website blog का time To time backup जरूर ले . बेकअप होने पर अगर किसी कारण आपकी site पर कोई problem आती भी है तो आप उस बेकअप का use कर अपनी site को restore कर सकते है
Website Blog का Backup लेना क्यों जरुरी होता है ?
Website blog का backup लेना बहुत ही important होता है . Website blog के बेकअप लेने के कुछ मुख्या कारण –
Website का hack हो जाना
Hosting company का बंद होना
कोई data delete या corrupt होना
Website blog को old hosting से new hosting में move करने के लिए
ऐसे कई कारण हो सकते है जिसके लिए आपको अपने website blog का time to time बेकअप लेते रहना चाहिए , अगर आपके पास website blog का back up है और उसके बाद आपके site में कोई problem भी आती है तो आप easily उस backup का use कर अपनी website blog का restore कर सकते है
तो अब आप जान गए है की website का backup कितना important होता है . तो चलिए अब जानते है की हम अपनी website blog का complete backup कैसे लेते है
Website कैसे बनाये ? Step By Step Full Guide In Hindi
Blog Website का Complete Backup कैसे लेते है
Website blog का complete बेकअप लेने के बहुत से तरीके है . यहाँ मैं आपको Plugin से website backup कैसे लेते है और cPanel से बेकअप कैसे लेते है के बारे बारे में बताउगा . जिसकी मदद से आप अपने website blog का easily backup ले सकते है
Plugin से Website का Backup कैसे लेते है ?
अगर आपकी site wordpress में है तो आपको कई सारे plugin मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप easily अपनी wordpress website का बेकअप ले सकते है . यहाँ मैं आपको Updraftplus plugin के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपनी wordpress website का complete backup ले सकते है . यह plugin एक most popular wordpress backup plugin है
Updraftplus Plugin से WordPress Website का Backup कैसे ले
Step1: सबसे पहले आप अपने worpdress में login कर Updraftplus plugin को install कर activate कर लीजिये
Step2: Updraftplus plugin को activate करने के बाद plugin में जाकर Updraftplus plugin>Setting पर click कर दीजिये
Step3: अब यहाँ आपको बेकअप लेने के बहुत से तरीके मिल जायेंगे , जैसे की अगर आप manual अपनी site का backup लेना चाहते है तो आप यहाँ से Backup/Restore वाले menu पर click कर Backup Now के button पर click कर दीजिये
Step4: अब एक popup open होगा जहा आपको database और files backups के option पर tick करने के बाद बैकअप Now के button पर click करना है . अब आपके website का backup start हो जायेगा , बेकअप proces पूरा होने के बाद आप इसे अपने computer में save करके रख सकते है
इस तरह से backup लेना आसान है , But इसका नुकशान यह है की जब कभी आपका computer ख़राब हो जाये या आपसे file delete हो जाये तो ऐसे में आपका बेकअप भी खो सकता है इसलिए हमेशा हमे अपनी site के बेकअप file को remote storage जैसे की Dropbox, Google Drive, etc. में save करने रखना छाइये
मैं आपको suggest करूँगा की आप भी अपनी site का backup हमेशा remote storage में ही save करके रखे . यहाँ मैं Google Drive में बेकअप ले रहा हूँ , Google drive backup के लिए सबसे अच्छा option है
Google drive में website का backup कैसे ले ?
Step1: Google drive में बेकअप लेने के लिए सबसे पहले आप UpdraftPlus Backup की Settings menu पर click करे , उसके बाद यहाँ से आप Files और Database backup schedule को set कर दीजिये की आप कब कब बेकअप लेना चाहते है अपने according select कर लीजिये , फिर नीचे remote storage में Google Drive के option को select कर दीजिये . फिर नीचे लास्ट में Save Changes के button पर click कर दीजिये
Step2: अब आपको Google Drive को UpdraftPlus backup plugin से connect करना होगा उसके लिए आप यहाँ से Authenticate with Google वाले option के सामने दिए link पर click कर दीजिये
Step3: अब इस link पर click करने के बाद आपको next step में अपने gmail account से login करना होगा , फिर UpdraftPlus आपके Google Drive account को access करेगा उसके लिए आप Allow के button पर click कर दीजिये
Step4: अब एक new page open होगा यहाँ से आपको Complete setup के button पर click करना है
Step5: अब आपका google drive account UpdraftPlus plugin के साथ successfully authenticate हो गया है , अब आपके site का बेकअप आपके set किये time के according आपके google drive में save हो जाएगी
Privacy Policy Page कैसे बनाएं ? पूरा तरीका हिन्दी में 2020
Cpanel से website का Backup कैसे लेते है ?
Step1: cpanel से website blog का बेकअप लेने के लिए सबसे पहले आप अपने cpnale में log in कर लीजिये उसके बाद Files वाले option में जाकर Wizard पर clik कर दीजिये
Step2: अब यहाँ से Back Up वाले option पर click कर दीजिये
Step3: अब next page में आपको 2 option मिलेंगे
Full Backup: इस option में आप अपने पुरे website का बेकअप ले सकते है ,Full तब लेना चाहिए जब आपको अपनी site को एक hosting से दूसरी hosting में move करना हो
Select Partial Backup: इसमें आपको 3 अलग अलग option Home Directory, MySQL Databases और Email Forwarders & Filters मिलेंगे . आप एक एक कर के इन सभी पर click कर download कर अपने computer में save कर लीजिये
So इस तरह से आप अपनी website blog का plugin और cpanal की मदद से easily बेकअप ले सकते है . आपको अपनी website blog का daily या 3-4 day में एक बारबेकअप जरूर की अगर आपके site में कोई problem आती है तो आप उस का use कर अपनी site को दोबारा restore कर सकेंगे
I hope की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी . अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई question हो तो आप नीचे comment में पूछ सकते है.