Graphic Designer कैसे बने – How To Become a Graphic Designer

Anonymous
0

 

Graphic Designer कैसे बने – How To Become a Graphic Designer


Graphic Designer कैसे बने – How To Become a Graphic Designer

 

How to become a graphic designer |आज हम इस पोस्ट में Graphic designer कैसे बने के बारे में जानेंगे . Graphic designing क्या है ? Graphic designing कहा से सीखे ? Graphic designer बनने में कितना समय लगता है ? अगर आप ये सब जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी 

 

आज के online internet की दुनिया में print media publication में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है , ऐसे में online media या company branding में सबसे जरुरी है virtual presentation और creativity का और यह काम एक अच्छा graphic designer ही कर सकता है 

Image Submission क्या है ? Free Image Submission Sites List 2021

अगर आप creative है , आपको creativity अच्छी लगती है और आपको computer में काम करना अच्छा लगता है तो Graphic designing का career आपके लिए बेस्ट है . एक सफल Graphic designer वही होता है जिसके पास creativity होती है 

 

आज के समय में एक graphic designer की काफी demand है . एक सफल graphic designer बनने के बाद आप job, freelancing और खुद का business कर अच्छी income कर सकते है 

 

 


Graphic Designing क्या है ? What Is Graphic Designing

 

Graphic designing एक आर्ट है . Graphic designing Texts, Images, Colors etc को use करके अपनी बात या message को एक design के रूप में व्यक्त करने का एक तरीका है . Graphic designing का मतलब किसी matter को visual impact देना है जिससे की वह देखने में attractive लगे 

Watch Movies Online Free in Hindi 2021- Best Online Movie Sites

जैसे की आप कोई product use करते है तो उसमे जो packaging में design बनी होती है वो एक graphic designing का part होता है , हम जो newspaper पढ़ते है वो भी एक graphic designing का part होता है , Visiting cards, Magazine etc. ये सभी एक graphic designing के ही parts है 

 

Graphic designing में expert बनने के लिए सबसे important आपकी creativity होती है , आप किस तरह के ideas पर काम करते है 

 

बहुत से लोगो का कहना है की अगर आप graphic designing software के सभी tools को अच्छे से सिख लेते है तो आप एक अच्छे graphic designer बन गए है , but यह बात पूरी तरह से सच नहीं है एक अच्छे graphic designer को graphic designing software tolls के अलावा creative होना चाहिए 

 

बहुत सारे tools सीखना आपको एक अच्छा graphic designer नहीं बनता बल्कि आपकी creativity ही आपको एक अच्छा graphic designer बनता है . Basic चीजे जो एक Graphic designer में होनी चाहिए design की knowledge, creative thinker, basic typography का knowledge, Color /space का knowledge etc

 

Graphic designer बनने के लिए कई तरह के courses available है –

 

Certificate course इस तरह के course को करने के लिए 3-9 month लगते है 

Diploma course इस तरह के course को कानमे 1-2 साल लगते है 

Degree course इस तरह के course को complete करने में 2-3 साल तक लगते है 

Graphic designer course करने के qualification के तौर पर आपको 12th पास होना जरुरी है 

 

Keyword Planning कैसे करें ?अपने Blog/Website के लिए 2021

 

इसके अलावा अगर आपके पास designing करने की कोई ऐसी skills है जो की आपके सिवा और कोई नहीं कर सकता तो आप graphic designing के कुछ software जैसे की Photoshop, Colerdraw, Illustration etc सिख कर भी एक अच्छा designer बन सकते है 

 

क्या बिना किसी Institute/Collage Join किये Graphic Designer बन सकते है ?

 

अगर आपके मन में भी यह question है की क्या हम बिना कोई Institute/College join किये graphic designer बन सकते है तो इसका answer है YES बन सकते है 

 

अगर आप किसी कारण graphic designing का course किसी बड़े institute collage से नहीं कर सकते है , But आप creative है और आपमें graphic designer बनने की इच्छा है तो आप graphic designing का course online internet की मदद से भी कर सकते है . अगर आपके पास computer और internet है तो आप graphic designing online internet की मदद से easily सिख सकते है . आज के समय में internet पर कई सारी Websites, Videos है जहा से आप graphic designing सिख सकते है 

 

अगर आप Youtube पर search करेंगे तो आपको कई सारी हिंदी & English दोनों language में videos मिल जाएगी जो की एक अच्छे और experience graphic designer द्वारा बनाये गयी होती है जिन्हे देखकर आप easily सिख सकते है 

 

Graphic Designer बनने के बाद काम कहा मिलेगा , Income कैसे होगी ?

 

Graphic designer बनने के बाद आप कई तरीको से income कर सकते है , यहाँ मैं आपको कुछ best तरीको के बारे में बता रहा हूँ जिनकी मदद से आप अच्छी income कर सकते है 

 

1. Job करके करे Income : Graphic designer बनने के बाद आप किसी graphic designing वाली company में job कर अच्छी income कर सकते है . आज के समय में लगभग सभी company में graphic designer की जरुरत पड़ती है , कुछ ऐसी companies होती है जिनके पास graphic designing का काम regular न होकर weakly काम रहता है , और कुछ ऐसी companies होती है जिनको regular graphic designer की जरुरत होती है 

Happy New Year 2021 Wishing Script For Blogger In Hindi

Job के लिए आप graphic designing के studios में काम कर सकते है ,Web designing company में काम कर सकते है , Production houses etc जगह पर आप job के लिए apply कर सकते है 

 

2. Freelancing करके Income : जैसे की मेने ऊपर बताया था की कुछ companies ऐसी होती है जिनके पास graphic designing का काम regular न होकर कभी कभी काम रहता है तो ऐसी companies अपने graphic designing का काम किसी freelancing या marketing company से करवाती है . So आप इस तरह की companies के लिए freelancing काम कर income कर सकते है 

 

आज के समय में internet में कई सारी ऐसी freelancing websites है जहा आप as a graphic designer काम कर सकते है . Freelancing के लिए आप Upwork, Fiver, Freelancers जैसी website की मदद ले सकते है 

 

3. खुद का Business करके Income : आप अपने area में अपना छोटा मोटा business start कर सकते है जिसमे आप लोगो Design, Brochure, Pamphlet, Photo Editing जैसे काम कर अच्छे पैसे कमा सकते है . इसके अलावा आप अपना खुद का printing business start कर के भी अच्छे पैसे कमा सकते है 

 

उम्मीद करता हूँ की आपको ये Graphic Designer कैसे बने पोस्ट अच्छी लगी होगी , अगर आपको इस पोस्ट Graphic designer कैसे बने से related कोई भी question हो तो आप नीचे comment में पूछ सकते है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top